मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) का पर्यवेक्षी आंकड़ा गुणवत्ता सूचकांक (एसडीक्यूआई) जून में सुधरकर 89.9 हो गया, जबकि मार्च 2025 में यह 89.3 था।
आरबीआई ने एसडीक्यूआई बनाया है जो रिटर्न जमा करने में आंकड़ों की सटीकता, समयबद्धता, पूर्णता और निरंतरता को मापता है।
इस सूचकांक का उद्देश्य पर्यवेक्षी रिटर्न दाखिल करने पर आरबीआई के मास्टर निर्देश 2024 में बताए गए सिद्धांतों के पालन का आकलन करना है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) के एसडीक्यूआई स्कोर में मार्च 2025 की तुलना में जून 2025 में सुधार हुआ है।’’
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.