scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसनटेक बिजनेस सॉल्यूशंस अगले तीन वर्षों में एक करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

सनटेक बिजनेस सॉल्यूशंस अगले तीन वर्षों में एक करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

Text Size:

चेन्नई, 11 मार्च (भाषा) सॉफ्टवेयर कंपनी सनटेक बिजनेस सॉल्यूशंस ने अगले तीन वर्षों के दौरान इंजीनियरिंग, बुनियादी ढांचा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में एक करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और बेंगलुरु में मौजूदा कार्यालयों और विकास केंद्रों के अलावा हाल में चेन्नई के टीआरआईएल रामानुजम आईटी सिटी में एक नया विकास केंद्र खोला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सनटेक अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों के आधार का विस्तार करने और अपनी उत्पाद विकास क्षमताओं को मजबूत करने की योजना बना रही है।’’

इसके साथ कंपनी की उत्पाद इंजीनियरिंग और वैश्विक वितरण जैसे क्षेत्र में 200 से अधिक पेशेवरों को काम पर रखते हुए अपने सॉफ्टवेयर को मजबूत करने की भी योजना है।

बयान में कहा गया कि सनटेक अगले तीन वर्ष के दौरान इंजीनियरिंग, बुनियादी ढांचा, और अनुसंधान और विकास जैसे क्षेत्रों में एक करोड़ डॉलर का निवेश भी करेगी।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments