scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसन फाउंडेशन पंजाब में अंतरराष्टूीय कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करेगा

सन फाउंडेशन पंजाब में अंतरराष्टूीय कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सन फाउंडेशन ने पंजाब में राज्य सरकार के सहयोग से शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।

सन फाउंडेशन के चेयरमैन विक्रमजीत साहनी ने कहा, ‘‘यह विश्वविद्यालय इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, फिटर, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर मैकेनिक और सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों को विभिन्न प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण देगा।’’

इसके अलावा विश्वविद्यालय में वेब डिजाइनिंग, कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, सोलर पैनल तकनीशियन, जूनियर नर्स और आतिथ्य क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पंजाब के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूरोप, जापान और कनाडा जैसे देशों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

साहनी पहले से ही नयी दिल्ली और अमृतसर में दो विश्व कौशल केंद्र चला रहे हैं, जो हजारों युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments