scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसुग्स लॉयड का आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा,मूल्य दायरा 117-123 रुपये प्रति शेयर

सुग्स लॉयड का आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा,मूल्य दायरा 117-123 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) एकीकृत ईपीसी कंपनी सुग्स लॉयड लिमिटेड ने अपने 85.6 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 117-123 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा और दो सितंबर को संपन्न होगा। सुग्स लॉयड के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

यह आईपीओ पूरी तरह से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 69.64 लाख नए शेयर का निर्गम है। मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर कंपनी द्वारा 85.66 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त 64 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने जबकि शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट कामों एवं निर्गम व्यय पर खर्च करने की है।

सुग्स लॉयड विद्युत पारेषण एवं वितरण, सौर और सिविल इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं में संलग्न है। इसकी स्थापना 2009 में की गई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments