हैदराबाद, 28 सितंबर (भाषा) स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किए गए ‘पिंक पावर रन’ के दूसरे संस्करण का आयोजन हैदराबाद में किया गया। गैर-लाभकारी संगठन सुधा रेड्डी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस अभियान में 20,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।
एक बयान के मुताबिक प्रसिद्ध समाज सेविका सुधा रेड्डी, मेघा इंजीनियरिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) के प्रबंध निदेशक कृष्णा रेड्डी, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की प्रमुख जूलिया मॉर्ली और विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का खिताब जीतने वाली ओपल सुचाता चुआंगश्री भी मौजूद रहीं। उन्होंने स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए जांच की जरूरत पर जोर दिया। समारोह में मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता और निकिता पोरवाल भी मौजूद थीं।
सुधा रेड्डी फाउंडेशन की चेयरपर्सन और एमईआईएल की निदेशक सुधा रेड्डी ने कहा, ”यह पहल आशा, साहस और एकता का प्रतीक है। ‘पिंक पावर रन – बियॉन्ड बॉर्डर्स’ के साथ हम इस मिशन को वैश्विक स्तर पर ले जा रहे हैं। यह मंच जागरूकता बढ़ाने, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और शुरुआती जांच के महत्व को उजागर करने का शक्तिशाली माध्यम है। मेरे लिए यह पहल बेहद खास है। यह पहल कैंसर पर जीत पाने वाले लोगों का सम्मान करती है। जिनको हमने खोया है, उन्हें याद करती है और जो लड़ रहे हैं उनका साथ देती है। यह पहल समाज को मिलकर कैंसर के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती है।”
उन्होंने कहा कि ‘पिंक पावर रन – बियॉन्ड बॉर्डर्स’ की शुरुआत 2026 में होगी। इस पहल के जरिए 140 देशों में लाखों लोगों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.