scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतहड़ताल समाप्त, काम पर लौटे अलायंस एयर के पायलट

हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे अलायंस एयर के पायलट

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) अलायंस एयर के पायलटों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे काम पर लौट आए हैं। अलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के पायलटों का एक वर्ग दो दिन से हड़ताल पर था।

सोमवार और मंगलवार को अलायंस एयर के करीब 70-80 पायलट हड़ताल पर चले गए थे। ये पायलट कोविड-पूर्व के वेतन को बहाल नहीं करने और भत्तों का भुगतान नहीं होने के विरोध में हड़ताल पर गए थे।

अलायंस एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीत सूद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पायलट काम पर लौट आए हैं।

उन्होंने कहा कि पायलटों के साथ उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत चल रही है। सूत्रों ने मंगलवार कहा था कि एयरलाइन ने इन पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अलायंस एयर ने बयान में कहा कि पायलटों के एक वर्ग के बीमार होने की सूचना के कारण पिछले दो दिन में उड़ानें बाधित हुईं।

बयान में कहा गया, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि परिचालन सामान्य हो गया है और उड़ानें निर्धारित समय से चल रही हैं।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर पहले एयर इंडिया का हिस्सा थी, जिसका अब निजीकरण हो गया है। अलायंस एयर में लगभग 200 पायलट हैं और यह प्रतिदिन लगभग 130 उड़ानें संचालित करती हैं।

सूत्रों में से एक ने कहा कि मंगलवार को पायलटों की हड़ताल के कारण कम से कम 70 उड़ानें प्रभावित हुई थीं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments