scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

Text Size:

मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 379.15 अंक चढ़कर 61,654.24 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 108.25 अंक बढ़कर 18,124.10 पर था।

टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सभी कंपनियां हरे रंग में कारोबार कर रही थीं।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 432.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जापान, चीन और हांगकांग के बाजार मध्य सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।

इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 85.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments