scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतराज्यों के ऋण की लागत 0.11 प्रतिशत बढ़कर 7.84 प्रतिशत पर

राज्यों के ऋण की लागत 0.11 प्रतिशत बढ़कर 7.84 प्रतिशत पर

Text Size:

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) राज्यों के ऋण की लागत सोमवार को हुई नीलामी में 0.11 प्रतिशत बढ़कर 7.84 प्रतिशत पर पहुंच गई।

पिछले सप्ताह राज्यों के ऋण की औसत लागत 0.17 प्रतिशत घटकर नौ सप्ताह के निचले स्तर 7.73 प्रतिशत पर आ गई थी।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि ताजा नीलामी राज्य विकास ऋण (एसडीएल) की अवधि बढ़ी है।

पिछले सप्ताह राज्यों के ऋण की लागत में इस साल की सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई थी। इस साल की शुरुआत से राज्यों को बाजार से लिए गए कर्ज पर ऊंचा भुगतान करना पड़ रहा था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिका में प्राप्ति घटने से इस सप्ताह केंद्र सरकार के बॉन्ड पर प्राप्ति में गिरावट आई है।

सोमवार की नीलामी में आठ राज्यों ने 13,800 करोड़ रुपये जुटाए। यह उनके सांकेतिक स्तर की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी का परिदृश्य बन रहा है। केंद्र सरकार के 10 साल के बॉन्ड पर प्राप्ति भी पिछले सप्ताह 0.15 प्रतिशत बढ़कर 7.20 से 7.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments