scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतस्टेंजा लिविंग ने ऋण से जुटाया 425 करोड़ रुपये का वित्त

स्टेंजा लिविंग ने ऋण से जुटाया 425 करोड़ रुपये का वित्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) किराये पर आवास मुहैया कराने वाली फर्म स्टेंजा लिविंग ने बुधवार को कहा कि उसने कारोबार विस्तार के लिए बैंकों से ऋण लेकर 425 करोड़ रुपये का वित्त जुटाया है।

छात्रों एवं कामकाजी पेशेवरों को किराये पर आवास मुहैया कराने वाली फर्म स्टेंजा लिविंग ने एक बयान में कहा कि उसने कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक से ऋण लेकर करीब 425 करोड़ रुपये का वित्त जुटाया है।

वित्तपोषण के इस दौर में कंपनी की पुरानी ऋणदाता आल्टेरिया कैपिटल भी शामिल रही।

कंपनी ने कहा कि इस वित्त का इस्तेमाल पूंजी व्यय और कई शहरों में कारोबार विस्तार के लिए किया जाएगा। फिलहाल 23 शहरों में वह परिचालन कर रही है।

स्टेंजा लिविंग के प्रबंध निदेशक एवं सह-संस्थापक अनिंद्य दत्ता ने कहा, ‘ऋण के जरिये वित्त जुटाने की यह कोशिश बाजार की अल्पकालिक चुनौतियों से निपटने की योजना का हिस्सा है। इससे हमें इक्विटी पर ऊंचा रिटर्न देने और देश भर में अपना कारोबार फैलाने में मदद मिलेगी।’

गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने पिछले साल भी इक्विटी के जरिये 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे। अब तक कंपनी करीब 22 करोड़ डॉलर का वित्त जुटा चुकी है।

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments