scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ को पहले दिन 13 गुना अभिदान मिला

स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ को पहले दिन 13 गुना अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनट में पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन आईपीओ को कुल 13.32 गुना अभिदान मिला।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में रखे गुए 2,08,29,567 शेयरों के मुकाबले कुल 27,75,00,862 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 25.42 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 14.46 गुना अभिदान मिला। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 1.82 गुना अभिदान मिला।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। करीब 410 करोड़ रुपये का निर्गम आठ जनवरी को बंद होगा।

इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के अलावा प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश पर करेगी।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी औषधि एवं रसायन विनिर्माताओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, असेंबली कारोबार से जुड़ी है।

इसके शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments