scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजून में वैश्विक स्टेनलेस स्टील प्रदर्शनी में अवसरों पर चर्चा करेंगे हितधारक

जून में वैश्विक स्टेनलेस स्टील प्रदर्शनी में अवसरों पर चर्चा करेंगे हितधारक

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारत और विदेश से स्टेनलेस स्टील उद्योग के 10,000 से अधिक हितधारकों की ‘वैश्विक स्टेनलेस-स्टील प्रदर्शनी-2025’ (जीएसएसई-2025) में इस क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजक विर्गो कम्युनिकेशंस एंड एक्जीबिशन (वीसीई) ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रदर्शनी चार से छह जून को मुंबई में आयोजित की जाएगी।

वीसीई ने कहा कि इस कार्यक्रम में मांग सृजन, उत्सर्जन लक्ष्य, निर्यात, नई प्रौद्योगिकियों के शोध एवं विकास (आरएंडडी), नवोन्मेषण को बढ़ावा देने, सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास को गति देने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में स्टेनलेस स्टील उद्योग से सीधे जुड़े 10,000 से अधिक उद्योग पेशेवर भाग लेंगे।

वीसीई की निदेशक अनीता रघुनाथ ने बयान में कहा, “जीएसएसई-2025 का लक्ष्य निर्माताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं से लेकर फैब्रिकेटर, आर्किटेक्ट और अंतिम उपयोगकर्ता उद्योगों तक संपूर्ण स्टेनलेस स्टील मूल्य शृंखला को एक छत के नीचे लाना है। प्रदर्शनी में नवीनतम प्रौद्योगिकियों, उन्नत उत्पादों और पर्यावरण अनुकूल समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो स्टेनलेस स्टील के भविष्य को आकार दे रहे हैं।”

रघुनाथ ने कहा कि स्टेनलेस स्टील अपनी औद्योगिक जड़ों से आगे बढ़कर विविध क्षेत्रों में भारत के विकास का आधार बन गया है। बुनियादी ढांचे को शक्ति प्रदान करने से लेकर रक्षा और सतत विकास को समर्थन देने तक, स्टेनलेस स्टील जुझारू क्षमता और नवाचार का प्रतीक है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments