कोलंबो, आठ जून (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के साथ देश के आर्थिक संकट पर चर्चा की है।
इस दौरान उन्होंने आईएमएफ प्रमुख से ‘जल्द से जल्द’ कोलंबो में एक टीम भेजने का अनुरोध किया है, ताकि समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।
नकदी संकट का सामना कर रहे द्वीपीय देश को अगले छह महीनों तक देश चलाने के लिए छह अरब डॉलर की जरूरत है।
वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक के बीच यह बातचीत दरअसल वाशिंगटन स्थिति वैश्विक ऋणदाता एजेंसी से ऋण मांगने के बीच हुई है। श्रीलंका ने आईएमएफ से ऋण लेने के लिए 18 अप्रैल, 2022 को बातचीत शुरू की थी।
ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़फर्स्ट.एलके ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विभाग के एक बयान के हवाले से कहा कि जॉर्जिवा के साथ मंगलवार को बातचीत के दौरान विक्रमसिंघे ने आईएमएफ के स्टाफ स्तरीय प्रतिनिधि मंडल को जल्द से जल्द श्रीलंका भेजने का अनुरोध किया।
बयान के अनुसार, जॉर्जिवा ने इस कठिन समय में श्रीलंका की सहायता करने की इच्छा व्यक्त की है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.