scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत से ऋण सुविधा के तहत श्रीलंका को मिलेगी ईंधन की अंतिम खेप

भारत से ऋण सुविधा के तहत श्रीलंका को मिलेगी ईंधन की अंतिम खेप

Text Size:

कोलंबो, 11 जून (भाषा) भारत की तरफ से श्रीलंका को दी गई ऋण-सुविधा के तहत की जाने वाली ईंधन आपूर्ति की आखिरी खेप इस महीने के अंत में श्रीलंका पहुंच जाएगी। भविष्य की तेल आपूर्ति को लेकर किसी तरह का संकेत नहीं दिया गया है।

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचन विजयशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत से ऋण-सुविधा के तहत डीजल की अंतिम खेप 16 जून को आएगी जबकि पेट्रोल की अंतिम खेप 22 जून को यहां पहुंचेगी।’’

गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहा श्रीलंका ईंधन खरीद के लिए पूरी तरह भारत से मिलने वाली ऋण सुविधा पर निर्भर है। भारत ने उसे शुरुआत में 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दी थी और उसके बाद 20 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता भी दी थी।

विजयशेखर ने कहा कि डीजल की न्यूनतम दैनिक जरूरत 5,000 टन है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने पिछले हफ्ते प्राथमिकता के आधार पर 2,800-3,000 टन डीजल ही बिक्री के लिए जारी किया।’’ उन्होंने बताया कि पेट्रोल की दैनिक जरूरत 3,500 टन है लेकिन पिछले मंगलवार से 3,000-3,200 टन पेट्रोल ही प्रतिदिन जारी किया जा रहा है।

विदेशी मुद्रा की किल्लत होने से श्रीलंका अपनी जरूरत की चीजें भी नहीं खरीद पा रहा है। ऐसे में भारत ईंधन खरीद के एक विश्वसनीय मददगार के तौर पर सामने आया है। लेकिन भारत की तरफ से श्रीलंका को दी गई मौजूदा ऋण-सुविधा भी अब खत्म होने वाली है और भविष्य की तेल आपूर्ति को लेकर कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।

हालांकि श्रीलंका सरकार ने कहा था कि वह ईंधन खरीद के लिए भारत से ऋण-सुविधा बढ़ाने के बारे में बात कर रही है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी कह चुके हैं कि भारत के अलावा किसी भी अन्य देश ने ईंधन खरीद के लिए श्रीलंका की मदद नहीं की है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments