scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजाफना से भारत की उड़ान अगले सप्ताह शुरू करेगा श्रीलंका

जाफना से भारत की उड़ान अगले सप्ताह शुरू करेगा श्रीलंका

Text Size:

कोलंबो, छह दिसंबर (भाषा) श्रीलंका उत्तरी जाफना प्रायद्वीप से चेन्नई के लिए उड़ान सेवा अगले सप्ताह से फिर शुरू करने जा रहा है। सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से नकदी संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश के पर्यटन क्षेत्र को मदद मिलने की उम्मीद है।

पयर्टन श्रीलंका की विदेशी मुद्रा आय का प्रमुख स्रोत है।

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से ही श्रीलंका का पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह श्रीलंका के ताजा आर्थिक संकट की एक बड़ी वजह है।

श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के अनुसार, नवंबर में देश की विदेशी पर्यटकों से आय 10.75 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। चालू कैलेंडर साल के पहले 11 माह में श्रीलंका की विदेशी पर्यटकों से कमाई 112.94 करोड़ डॉलर रही है।

श्रीलंका के विमानन मंत्री निमल सिरिपाला डि सिल्वा ने सोमवार को संसद को बताया कि पलाली से भारत के लिए उड़ान संभवत: 12 दिसंबर तक शुरू हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि जाफना से चेन्नई के बीच उड़ान का परिचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी में कुछ सुधार की जरूरत है। मौजूदा हवाई पट्टी सिर्फ 75 सीटों की उड़ानों के लिए उपयुक्त है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments