scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ के साथ समझौते के बारे में श्रीलंका लेनदारों को देगा जानकारी

आईएमएफ के साथ समझौते के बारे में श्रीलंका लेनदारों को देगा जानकारी

Text Size:

कोलंबो, 18 सितंबर (भाषा) गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका की सरकार आर्थिक पुनरुद्धार के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ हुए समझौते के बारे में विदेशी कर्जदाताओं को 23 सितंबर को जानकारी देगी।

आईएमएफ और श्रीलंका के बीच एक सितंबर को अधिकारी स्तर का समझौता हुआ था जिसका उद्देश्य देश की आर्थिक नीतियों को समर्थन देना है।

कर्ज पुनर्गठन सलाहकार क्लिफोर्ड चांस ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका विदेशी कर्जदाताओं के समक्ष 23 सितंबर को ऑनलाइन प्रस्तुति देगा। इसमें उन्हें आईएमएफ के साथ हुए समझौते और हालिया आर्थिक घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।’’

श्रीलंका का वित्त मंत्रालय लेनदारों को हालिया व्यापक आर्थिक घटनाक्रमों, आईएमएफ पैकेज के उद्देश्यों और कर्ज पुनर्गठन प्रक्रिया के अगले कदमों की जानकारी भी देगा।

विदेशी मुद्रा भंडार की किल्लत होने से श्रीलंका इस साल की शुरुआत से ही गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस दौरान वह अपने विदेशी कर्जों के भुगतान में भी चूक कर चुका है। इस स्थिति में उसे मुश्किल से उबारने के लिए आईएमएफ ने राहत पैकेज देने का यह समझौता किया है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments