scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसआरएफ लिमिटेड का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.59 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये

एसआरएफ लिमिटेड का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.59 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) रासायनिक क्षेत्र पर केंद्रित बहु-व्यवसाय इकाई एसआरएफ लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 24.59 प्रतिशत बढ़कर 526.06 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 422.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान अवधि के 3,505.92 करोड़ रुपये से 20.23 प्रतिशत बढ़कर 4,215.17 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने एकीकृत शुद्ध मुनाफे में 6.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो पिछले वर्ष के 1,335.71 करोड़ रुपये से घटकर 1,240.78 करोड़ रुपये रह गया।

एसआरएफ लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आशीष भरत राम ने कहा, ‘‘हमने मौसमी कारकों के समर्थन से वर्ष का समापन बहुत मजबूत तरीके से किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम इस गति को लेकर नए वित्त वर्ष में प्रवेश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम इस समय एक बहुत ही अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था से निपट रहे हैं, लेकिन आगे के दिनों के लिए आशावादी बने हुए हैं, लेकिन जोखिम अभी भी बने हुए हैं।’’

31 मार्च, 2025 तक, कंपनी ने 481 पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 12 क के लिए आवेदन इसी तिमाही के दौरान किए गए। आज तक, कंपनी को वैश्विक स्तर पर 151 पेटेंट दिए गए हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments