scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट 10 फरवरी से इंफाल के लिए शुरू करेगी अपनी पहली उड़ान सेवा

स्पाइसजेट 10 फरवरी से इंफाल के लिए शुरू करेगी अपनी पहली उड़ान सेवा

Text Size:

गुवाहाटी, 30 जनवरी (भाषा) एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए अपनी पहली उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि 10 फरवरी से स्पाइसजेट कोलकाता, गुवाहाटी और मुंबई से इंफाल के लिए बोइंग 737 विमान से दैनिक उड़ानें संचालित करेगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ये नए उड़ान मार्ग पूर्वोत्तर राज्य तक पहुंच को काफी आसान बनाएंगे, यात्रियों को क्षेत्र में सहज और भरोसेमंद संपर्क सुविधा प्रदान करेंगे, साथ ही मनोरंजन और व्यावसायिक यात्रा दोनों के लिए विकल्पों को बढ़ाएंगे।’’

कंपनी ने कहा कि कोलकाता और गुवाहाटी से हवाई यात्रा करने वाले यात्री सीधी उड़ानों का लाभ उठाएंगे, जबकि मुंबई से यात्रा करने वाले यात्री एक ही विमान से कोलकाता में थोड़े समय के ठहराव के साथ सफर करेंगे, जिससे उन्हें विमान बदलने की जरूरत नहीं होगी।

बयान में कहा गया, ‘‘इन सेवाओं की शुरुआत मणिपुर के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि वर्तमान में इस राज्य में हवाई संपर्क के विकल्प सीमित हैं। नई दैनिक उड़ानों से निवासियों, छात्रों, मेडिकल यात्रियों, सरकारी अधिकारियों और व्यवसायों के लिए पहुंच में काफी सुधार होगा और राज्य में आने-जाने के लिए आवश्यक क्षमता और विकल्प उपलब्ध होंगे।’’

स्पाइसजेट के मुख्य कारोबार अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा, ‘‘इंफाल के लिए हमारी पहली उड़ान स्पाइसजेट के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम पूर्वोत्तर में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। इस क्षेत्र में बेहतर हवाई संपर्क लंबे समय से हमारी प्राथमिकता रहा है और ये नई सेवाएं प्रमुख महानगरों के यात्रियों के लिए मणिपुर की यात्रा को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाएंगी।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments