scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट को नॉर्डिक एविएशन कैपिटल के साथ समझौते के तहत जल्द एक क्यू400 विमान मिलेगा

स्पाइसजेट को नॉर्डिक एविएशन कैपिटल के साथ समझौते के तहत जल्द एक क्यू400 विमान मिलेगा

Text Size:

(फाइल तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनी नॉर्डिक एविएशन कैपिटल (एनएसी) के साथ हुए समझौते के तहत उसे जल्द ही एक क्यू400 विमान मिलेगा।

एयरलाइन ने एनएसी से पट्टे पर लिए गए क्यू400 विमानों के लिए सभी पिछली देनदारियों का भुगतान कर दिया है। निपटान समझौते के तहत उसके पास पहले से ही पांच क्यू400 विमान मौजूद हैं।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘‘इन विमानों का स्वामित्व स्पाइसजेट को हस्तांतरित कर दिया गया है। छठा क्यू400 विमान भी जर्मनी से भारत के रास्ते में है और उसके जल्द ही दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।’’

मुश्किल हालात से उबरने की कोशिश में जुटी स्पाइसजेट ने हाल ही में प्रमुख विमान पट्टेदारों के साथ चार प्रमुख समझौतों की घोषणा की है। इन निपटान से उसे 1,252 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments