scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ 2.4 करोड़ डॉलर के वित्तीय विवाद का निपटारा किया

स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ 2.4 करोड़ डॉलर के वित्तीय विवाद का निपटारा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने स्विटजरलैंड की वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के साथ लगभग 2.4 करोड़ डॉलर के अपने वित्तीय विवाद को सुलझा लिया है।

समाधान योजना के तहत स्पाइसजेट पारस्परिक रूप से तय अवधि में निपटान राशि का भुगतान करने के लिए सहमत हुई है।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट लिमिटेड के बीच लंबित विवाद के संबंध में, हम बताना चाहते हैं कि दोनों पक्ष अब विवाद के सैद्धांतिक वाणिज्यिक समाधान पर पहुंच गए हैं और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।’’

इससे पहले क्रेडिट सुइस ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक मामला दायर कर आरोप लगाया था कि स्पाइसजेट विमान के इंजन और कलपुर्जों के रखरखाव तथा मरम्मत के लिए 2.4 करोड़ डॉलर से अधिक के बिलों का भुगतान करने में विफल रही है।

उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2021 में क्रेडिट सुइस के पक्ष में फैसला दिया, जिसके बाद विमानन कंपनी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। उच्चतम न्यायालय ने 28 जनवरी को उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी और स्पाइसजेट को वाणिज्यिक विवाद का समाधान करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments