scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट को जून तिमाही में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा, 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

स्पाइसजेट को जून तिमाही में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा, 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

Text Size:

मुंबई, 31 अगस्त (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बढ़कर 789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्पाइसजेट ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में वृद्धि तथा रुपये की विनियम दर में गिरावट के कारण उसका घाटा बढ़ा है।

उतार-चढ़ाव का सामना कर रही कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 729 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 458 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,478 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,266 करोड़ रुपये थी।’’

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि उद्योग पिछले कुछ समय सबसे गंभीर परिचालन स्थिति में से एक का सामना कर रहा है। इन परिस्थितियों से वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में हुई प्रगति और सुधार को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य और निरंतर सुधार को लेकर आशावादी हैं। भविष्य की योजनाओं को प्राप्त करने के लिए निदेशक मंडल ने नयी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी जल्द ही 20 करोड़ डॉलर तक जुटाने के लिए निवेश बैंकरों के साथ संपर्क करेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments