scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशअर्थजगतएसएंडपी ने एक्सिस बैंक की रेटिंग बढ़ाई, संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार का असर

एसएंडपी ने एक्सिस बैंक की रेटिंग बढ़ाई, संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार का असर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बढ़ा दिया। रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र का ऋणदाता अगले दो वर्षों में संपत्ति की गुणवत्ता को अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा।

एसएंडपी ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से उधारकर्ताओं की साख को समर्थन मिलना चाहिए और एक्सिस बैंक का फंसा हुआ कर्ज या एनपीए मार्च 2023 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले घटकर 2.5-3 प्रतिशत तक आ सकता है, जो 31 मार्च 2022 को 3.7 प्रतिशत था।

एसएंडपी ने कहा कि एक्सिस बैंक उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के प्रभाव को अवशोषित कर सकता है।

एक्सिस बैंक की दीर्घकालिक और अल्पकालिक क्रेडिट रेटिंग को ‘बीबी+/बी’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी-/ए-3’ कर दिया गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments