चेन्नई, 23 अगस्त (भाषा) दक्षिण कोरिया के ह्वासेंग फुटवियर ग्रुप ने तमिलनाडु में 1,720 करोड़ रुपये का निवेश करके गैर-चमड़े के जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है। यह भारत में समूह की पहली ऐसी फैक्ट्री होगी।
उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने बताया कि यह फैक्ट्री तूतीकोरिन में बनेगी, जिससे इस क्षेत्र में 20,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
राजा ने बताया कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ह्वासेंग फुटवियर ग्रुप के अधिकारियों से मुलाकात की।
राजा ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह निवेश तमिलनाडु में सबसे बड़े रोजगार पैदा करने वाले फुटवियर क्षेत्र की परियोजनाओं में से एक होगा। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों के साथ हुए निवेश समझौतों से भी जल्दी ही नई नौकरियां तैयार होंगी।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.