मुंबई, सात मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका पर्यटन ने सोमवार को कहा कि उसे 2022 में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोडशो सहित विभिन्न विपणन पहलों का इस्तेमाल किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका पर्यटन ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत शीर्ष तीन केंद्रित बाजारों में से है और 2022 में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में 64 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया गया है और इसके लिए एक रूपरेखा भी तैयार की गई है।
यह दक्षिण अफ्रीका सरकार की पर्यटन विपणन शाखा है।
दक्षिण अफ्रीका पर्यटन के वरिष्ठ अधिकारी नेलिस्वा नकानी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को आने वाले वक्त में यात्रा बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी है कि हम आने वाले महीनों में भारत में ई-वीजा शुरू करने जा रहे हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.