नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) तनाव प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराने वाली सोल वेलनेस ने बुधवार को यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में ‘स्ट्रेफी’ नामक देश का पहला कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित उपकरण पेश किया।
कंपनी का दावा है कि यह उपकरण तनाव का पता लगाने, मापने और उसका प्रबंधन करने में मददगार है।
सोल वेलनेस ने बयान में कहा, ‘‘’स्ट्रेफी’ एक अत्याधुनिक उपकरण है जो तनाव की पहचान, मूल्यांकन और प्रबंधन के तरीके में मूलभूत बदलाव लाता है। यह तकनीक चेहरे की 68 सूक्ष्म हाव-भाव और अभिव्यक्तियों को स्कैन कर रीयल टाइम में व्यक्ति के तनाव स्तर का विश्लेषण करती है।’’
सोल वेलनेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्ट्रेफी तकनीक को भावनाओं से जोड़ता है। यह सिर्फ मशीन नहीं है, यह मानसिक स्वास्थ्य को समझने का एक नया माध्यम है। अब तनाव को मापा जा सकता है, समझा जा सकता है और सही समय पर कदम उठाया जा सकता है।’’
सोल वेलनेस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल गुप्ता ने कहा, ‘‘एआई और मानसिक स्वास्थ्य का जुड़ाव बहुत खास है। एआई हमारी मदद करता है उन बातों को समझने में, जो पहले नजर नहीं आती थीं, जैसे मामूली तनाव या थकान के शुरुआती संकेत। लेकिन केवल आंकड़े से कोई ठीक नहीं हो सकता, सहानुभूति से होता है…।’’
सोल वेलनेस परिवेश (सोल ऐप, स्मार्ट एआई डैशबोर्ड और आरईएसीएच एआई) के तहत एकीकृत यह उत्पाद संगठनों, विश्वविद्यालयों और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों के लिए तनाव प्रबंधन समाधान प्रदान करता है।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
