scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसोनोवाल ने महामारी के दौरान भारतीय नाविकों के योगदान की सराहना की

सोनोवाल ने महामारी के दौरान भारतीय नाविकों के योगदान की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को देश को आत्मनिर्भर बनाने और कोविड-19 के कठिन समय में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को चालू रखने में नाविकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महामारी की प्रकोप के दौरान 2021 में भारतीय और विदेशी जहाजों पर 2,10,000 से अधिक भारतीय नाविकों ने सेवा की थी।

सोनोवाल ने कहा, ‘‘नाविकों ने यह भी सुनिश्चित किया था कि भारतीय, वैश्विक और वाणिज्य व्यापार गतिविधियां निर्बाध रूप से जारी रहें।’’

मंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भारत समुद्री क्षेत्र के माध्यम से दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार के हस्तक्षेप के कारण भारतीय समुद्री पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है।

मंत्री ने 59वें राष्ट्रीय समुद्र दिवस पर समुद्री बिरादरी के सभी हितधारकों को भी बधाई दी।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments