scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतसोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने 2,000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने 2,000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) ने बृहस्पतिवार को देश में ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 2,000 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने फरवरी में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने को लेकर सलाह जारी की थी। इसका उद्देश्य ग्रिड की लागत दक्षता और स्थिरता को बढ़ाना है।

सेकी की वेबसाइट पर बोली दस्तावेज़ के अनुसार, 1000 मेगावाट/4000 मेगावाट/एच ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (ईएएस) के साथ अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली ग्रिड से जुड़ी परियोजना के लिए सौर ऊर्जा कंपनियों का चयन शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत आने वाली कंपनी सेकी हरित ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए एक नोडल एजेंसी है।

ऑनलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई और ऑफलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2025 है। बोलियां 25 जुलाई को खोली जाएंगी।

दस्तावेज के अनुसार, ‘‘परियोजनाएं बोलीदाता/सौर ऊर्जा विकास करने वाली कंपनियां स्थान का चयन लागत, जोखिम और जिम्मेदारी के आधार पर कर सकेंगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments