scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमध्य प्रदेश के चार आईटी सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 48.5 प्रतिशत बढ़कर 1,231 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

मध्य प्रदेश के चार आईटी सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 48.5 प्रतिशत बढ़कर 1,231 करोड़ रुपये के पार पहुंचा

Text Size:

इंदौर (मप्र), 21 जनवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेज से अप्रैल से दिसंबर के बीच सॉफ्टवेयर निर्यात औसतन 48.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ करीब 1,231.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान चारों विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से कुल 829 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के बीच इंदौर के टीसीएस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 61.6 प्रतिशत बढ़कर 615.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इंफोसिस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 81.7 प्रतिशत के इजाफे के साथ 88.63 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य अवधि के दौरान इंदौर स्थित इम्पेटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 50.72 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह 100.70 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में क्रिस्टल आईटी पार्क के सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 28.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 426.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा हर्ष मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments