scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 31 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेचे

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 31 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) विभिन्न कारोबारों से जुड़े जापानी समूह सॉफ्टबैंक ने खुदरा दुकानें चलानी वाली फर्स्टक्राई में 31 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेचे हैं। यह शेयर ऐसे समय बेचे गये हैं, जब कंपनी इस सप्ताह आरंभिक सार्वजिक निर्गम के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा करने वाली है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सॉफ्टबैंक ने हाल में फर्स्टक्राई में 630 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। इस शेयर को कुछ उच्च नेटवर्थ वाले लोगों ने लिया। इस बिक्री के साथ सॉफ्टबैंक समूह दो चरणों में फर्स्टक्राई के 31 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेच चुका है।’’

सूत्र ने कहा कि फर्स्टक्राई का मूल्य 3.5 से 3.75 अरब डॉलर आंका गया है।

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 90 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि सॉफ्टबैंक के पास अभी भी 80-90 करोड़ डॉलर के मूल्य के शेयर बचे हैं जिन्हें वह बाद में बेचेगा।

सूत्र ने कहा, ‘‘सॉफ्टबैंक फर्स्टक्राई में किये गये निवेश से लगभग 1.3 अरब डॉलर कमाने की उम्मीद कर रहा है।’’

इस बारे में सॉफ्टबैंक से ई-मेल भेजकर पूछे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments