scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतस्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-नवंबर के दौरान 43.7 प्रतिशत बढ़ा: वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ा

स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-नवंबर के दौरान 43.7 प्रतिशत बढ़ा: वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) देश का स्मार्टफोन निर्यात चालू वित्तवर्ष के अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान 43.7 प्रतिशत बढ़कर 18.8 अरब डॉलर रहा। बृहस्पतिवार को जारी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-नवंबर की अवधि में यह 13.08 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि के दौरान यह 9.07 अरब डॉलर था।

आंकड़ों के अनुसार, निर्यात के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मुख्य गंतव्य था। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, पुर्तगाल और स्पेन का स्थान था।

भारत में बने स्मार्टफोन स्लोवाकिया, इजराइल, लातविया, वियतनाम और दक्षिण कोरिया जैसे नए बाजार में भी अपनी जगह बना रहे हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments