scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्मार्टर लॉजिस्टिक्स की तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक कारोबार में उतरने की योजना

स्मार्टर लॉजिस्टिक्स की तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक कारोबार में उतरने की योजना

Text Size:

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) स्मार्टर लॉजिस्टिक्स अगले साल से तेजी से बढ़ते तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक (3पीएल) कारोबार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

स्मार्टर लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी योगेश ढींगरा ने बताया कि इसके साथ कंपनी चुनिंदा स्थानों पर 15 आपूर्ति केंद्र और बड़ी भंडारण सुविधाएं स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।

पिछले साल अपना कारोबार शुरू करने वाली प्रौद्योगिकी क्षेत्र की लॉजिस्टिक स्टार्टअप कंपनी अपनी उपस्थिति को इस साल के अंत तक 250 शहरों और 6,000 पिन कॉड में फैलाने की भी योजना बना रही है।

कंपनी वर्तमान में देश के 50 शहरों में कारोबार कर रही है और उसके 75 सेवा केंद्र हैं।

ढींगरा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘अगले साल की शुरुआत में हम भंडारण सुविधाओं और आपूर्ति केंद्रों के साथ 3पीएल व्यवसाय में प्रवेश करेंगे, ताकि अंतिम ग्राहक तक सेवा प्रदान की जा सके।’

ढींगरा ने कहा कि कंपनी तीसरे पक्ष की लॉजिस्टिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर करीब 15 आपूर्ति केंद्र और कुछ बड़े गोदाम स्थापित करेगी।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments