scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तराखंड के चिन्यालीसौड़, गौचर से उड़ान में छोटे विमान होंगे शामिलः सिंधिया

उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़, गौचर से उड़ान में छोटे विमान होंगे शामिलः सिंधिया

Text Size:

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उड़ान 5.0 योजना की निविदा में उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ और गौचर से उड़ानों के संचालन के लिए छोटे विमानों को शामिल किया जाएगा।

सिंधिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पिथौरागढ़ से ‘फिक्स्ड विंग’ विमानों की सेवाएं शुरू करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। फ्लाई बिग एयरलाइन 31 जनवरी, 2023 से इसका संचालन शुरू करेगी।

उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़-पंतनगर, पंतनगर-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-हिंडन, हिंडन-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-देहरादून, देहरादून-पिथौरागढ़ मार्गों पर ‘फिक्स्ड विंग’ वाले विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

सिंधिया ने इस पत्र में कहा है कि पंतनगर हवाईअडडे को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय हवाईअडडा प्राधिकरण की तरफ से नौ नवंबर को सर्वेक्षण किया गया था और इसकी व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।

नागर विमानन मंत्रालय ने देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाईअडडे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे का रूप देने के लिए राज्य सरकार से मानकों के अनुरूप भूमि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया है।

धामी ने 27 नवंबर को नयी दिल्ली में सिंधिया से भेंट कर उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और हवाई सेवाएं बढाने का अनुरोध किया था।

भाषा दीप्ति दीप्ति प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments