scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसएलसीएम को चालू वित्त वर्ष में परिसंपत्तियां दोगुनी होने की उम्मीद

एसएलसीएम को चालू वित्त वर्ष में परिसंपत्तियां दोगुनी होने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कृषि क्षेत्र की लॉजिस्टिक फर्म एसएलसीएम को चालू वित्त वर्ष में अपनी प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियों के दोगुना होकर 11,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसएलसीएम) के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सभरवाल ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि पिछले तीन साल में प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां 100 प्रतिशत से अधिक होकर 5,517.17 करोड़ रुपये हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 11,500 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के प्रबंधन का है। हम इस समय 100 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं।’’

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिसंपत्तियां 2,481 करोड़ रुपये की थीं जबकि उसके एक साल पहले यह आंकड़ा 1,197.6 करोड़ रुपये था।

सभरवाल ने कहा, ‘‘फसल की कटाई होने के बाद हम किसानों से उपज को खरीदते हैं और उसे गोदामों में ले जाकर सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा हम किसानों, मिल मालिकों, व्यापारियों और आढ़तियों के लिए कृषि वित्तपोषण भी कर रहे हैं।’’

कृषि वित्तपोषण के क्षेत्र में एसएलसीएम अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी किसानधन एग्री फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये सक्रिय है।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments