नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) स्काई एयर मोबिलिटी की योजना 12 से 15 माह में अपने बेड़े का आकार बढ़ाकर 120 ड्रोन करने की है। ड्रोन डिलिवरी लॉजिस्टिक्स कंपनी का इरादा स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य जांच जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाना है। फिलहाल कंपनी के बेड़े में चार ड्रोन हैं।
स्काई एयर मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा कि कंपनी ने परिचालन के छह माह में 1,000 ‘उड़ान’ की उपलब्धि हासिल कर ली है। हमारा लक्ष्य 12 से 15 माह में एक लाख उड़ानों पर पहुंचने का है।
स्काई एयर मोबिलिटी शुरुआती वित्तपोषण दौर में करीब 10 लाख डॉलर जुटाने का इरादा रखती है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.