नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी में कई नई खूबियां (फीचर) जोड़ी हैं।
कंपनी ने एक साल पहले यह मॉडल पेश किया था। एक साल पूरे होने के मौके पर इस मॉडल में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं। कुशाक के उन्नत संस्करण में अब टायर प्रेशर निगरानी प्रणाली दी गई है।
कंपनी ने कहा कि 1.0 टीएसआई पावरट्रेन वाले सभी संस्करण अब स्टार्ट-स्टॉप रिकवरी सिस्टम से लैस हैं।
कंपनी ने दावा किया कि इस फीचर से वाहन की ईंधन दक्षता में सात से नौ प्रतिशत का सुधार हुआ है।
इसके अलावा नयी कुशाक की आंतरिक साजसज्जा में 20.32 सेमी. की ‘इन्फोटेनमेंट प्रणाली’ भी उपलब्ध होगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, ‘‘कुशाक कंपनी की ‘भारत 2.0 परियोजना’ की ‘हीरो’ है। इसके जरिये कंपनी एक-के-बाद-एक बिक्री के स्तर को हासिल कर पाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप कुशाक में कई बदलाव किए हैं, जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।’’
भाषा रिया अजय जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.