नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) बिजली कंपनी स्किपर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 2,570 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी ने बताया कि ये ठेके अनुबंध के आधार पर दूरसंचार टावरों की आपूर्ति और निर्माण, बुनियादी ढांचे की स्थापना और बाद में संचालन और रखरखाव के लिए हैं।
स्किपर लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि परियोजनाओं को राजस्थान और ओडिशा में पांच साल के लिए क्रियान्वित किया जाना है, जिसे 4जी परियोजनाओं के तहत शामिल नहीं किए गए गांवों में और पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने कहा कि दूरसंचार साइटों को 4जी संपर्क मुहैया कराने के लिए स्थापित किया जाएगा, जो अभी भी किसी तरह के मोबाइल संचार से वंचित हैं या जहां सिर्फ 2जी/3जी सेवाएं ही हैं।
स्किपर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साजन कुमार बंसल ने कहा कि परियोजनाएं मोबाइल ब्रॉडबैंड के जरिए विभिन्न ई-गवर्नेंस सेवाओं, बैंकिंग सेवाओं, टेली-चिकित्सा और टेली-शिक्षा आदि को बढ़ावा देंगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
