scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश में तीन सौर परियोजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी एसजेवीएन

उत्तर प्रदेश में तीन सौर परियोजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी एसजेवीएन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन उत्तर प्रदेश में तीन सौर परियोजनाएं लगाने को लेकर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि जालौन जिले के परासन और गुरहा गांवों में 75-75 मेगावॉट की दो सौर परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 50 मेगावॉट की तीसरी सौर ऊर्जा परियोजना कानपुर देहात के गांव गुजराई में स्थापित की जाएगी। इन तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ, एसजेवीएन उत्तर प्रदेश में लगभग 1,057 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने एसजेवीएन को तीसरे निवेशक सम्मेलन ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह के दौरान राज्य में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।’’

एसजेवीएन भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments