scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएसजेवीएन ने 2023-24 में 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की: सीएमडी

एसजेवीएन ने 2023-24 में 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की: सीएमडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन ने वर्ष 2023-24 में अपने चालू जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से 848.9 करोड़ यूनिट (एमयू) हरित ऊर्जा पैदा की। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुशील शर्मा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की 36वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह टिप्पणी की।

कंपनी ने एक बयान में शर्मा के हवाले से कहा गया, ‘‘जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौतीपूर्ण जल विज्ञान स्थितियों का सामना करने के बावजूद एसजेवीएन ने अपने परिचालन में जुझारूपन दिखाया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपने चालू जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से 8,48.9 करोड़ यूनिट बिजली पैदा किए।’’

एसजेवीएन ने 2023-24 में 2,533.59 करोड़ रुपये का एकल राजस्व अर्जित किया। इस दौरान कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 908.40 करोड़ रुपये रहा है।

एसजेवीएन ने वर्ष 2023-24 के लिए 1.80 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments