लंदन, 22 दिसंबर (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए छठे दौर की वार्ता पिछले सप्ताह संपन्न हो गई। इसके तहत 28 अलग-अलग सत्रों में 11 नीतिगत क्षेत्रों पर विस्तृत मसौदा संधि पर चर्चा हुई। ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) के एक संयुक्त बयान के अनुसार, ब्रिटेन के व्यापार मंत्री केमी बडेनोच और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 12 दिसंबर को शुरू किया गया बातचीत का ताजा दौर पिछले शुक्रवार को समाप्त हुआ।
सातवें दौर की वार्ता 2023 की शुरुआत में ब्रिटेन में होने की उम्मीद है।
डीआईटी के अनुसार, ’’28 अलग-अलग सत्रों में 11 नीतिगत क्षेत्रों में तकनीकी चर्चा हुई।’’
भाषा अजय रिया
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
