गांधीनगर, आठ जून (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के योगदान पर आधारित एक विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्स्व के समारोह के हिस्से के रूप में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में ‘राष्ट्र निर्माण और सीपीएसई’ के शीर्षक वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।
अधियकारियों के अनुसार प्रदर्शनी में कोल इंडिया, गेल (इंडिया), एनटीपीसी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी केंद्र सरकार की 75 कंपनियां भाग लेंगी।
वित्त मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार जैन ने कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री नौ जून को प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। इसमें सीपीएसई के 74 ‘स्टॉल’ होंगे। प्रदर्शनी 10 से 12 जून तक जनता के लिए खुली रहेगी, ताकि वे कई क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इन संस्थाओं की भूमिका और योगदान को समझ सकें।’’
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.