scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसीतारमण 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के लिए मिलान रवाना

सीतारमण 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के लिए मिलान रवाना

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की 58वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आर्थिक मामलों के विभाग के अधिकारियों के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। यह बैठक चार से सात मई को इटली के मिलान में हो रही है।

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि बैठकों में एडीबी के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, एडीबी सदस्यों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

वित्त मंत्री वार्षिक बैठक के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे ‘गवर्नर्स बिजनेस सेशन’, ‘गवर्नर्स प्लेनरी सेशन’ में भाग लेंगी तथा ‘भविष्य की मजबूती के लिए सीमापार सहयोग’ पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार में पैनेलिस्ट के रूप में भाग लेंगी।

एडीबी की 58वीं वार्षिक बैठक के अवसर पर, वह एडीबी के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) के अध्यक्ष तथा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक (जेबीआईसी) के गवर्नर के साथ बैठकों के अलावा इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments