चेन्नई, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तमिलनाडु भाजपा से जीएसटी और आर्थिक सुधारों पर डीएमके के झूठे अभियान का जवाब आंकड़ों से देने का आह्वान किया।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार वित्त मंत्री ने पार्टी सदस्यों से लोगों तक पहुंचने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आर्थिक उपलब्धियों की सही तस्वीर पेश करने को कहा।
सीतारमण ने राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ लगभग आधे घंटे की बातचीत के दौरान जीएसटी ढांचे में ढील से भारतीय उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ को बारे में बताया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बदलाव से मौजूदा चार स्तरीय ढांचे को दो स्तरीय प्रणाली में सरल बनाया जाएगा और इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, क्योंकि 12 प्रतिशत की स्लैब को घटाकर पांच प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
उन्होंने इस मौके पर भारत की अर्थव्यवस्था में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि का भी उल्लेख किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.