scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती एयरटेल में अपनी दो से चार प्रतिशत हिस्सेदारी मित्तल परिवार को बेचेगी सिंगटेल

भारती एयरटेल में अपनी दो से चार प्रतिशत हिस्सेदारी मित्तल परिवार को बेचेगी सिंगटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल अपनी दो से चार प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के साथ चर्चा कर रही है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एयरटेल में अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर सिंगटेल करीब 7,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

सूत्र ने अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सिंगटेल और मित्तल के बीच बातचीत चल रही है। सिंगटेल…..भारती एयरटेल में मित्तल को दो से चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।’’

हालांकि, सूत्र ने यह नहीं बताया कि यह सौदा भारती एयरटेल में होगा या भारती टेलीकॉम में। इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला।

भारती एयरटेल में सिंगटेल की प्रभावी हिस्सेदारी 31.7 फीसदी है। मित्तल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी भारती टेलीकॉम में उसकी 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं भारती टेलीकॉम के पास भारती एयरटेल की 35.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments