scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिंघी एडवाइजर्स ने टाटा कैपिटल, टेक महिंद्रा, केपीएमजी के कार्यकारियों को अपने यहां नियुक्त किया

सिंघी एडवाइजर्स ने टाटा कैपिटल, टेक महिंद्रा, केपीएमजी के कार्यकारियों को अपने यहां नियुक्त किया

Text Size:

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) निवेश बैंकिंग कंपनी सिंघी एडवाइजर्स ने अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालयों की टीमों को मजबूत करने के लिए टाटा कैपिटल, टेक महिंद्रा और केपीएमजी के वरिष्ठ कार्यकारियों को नेतृत्व स्तर के पदों पर नियुक्त किया है।

हिमांशु परमार को टाटा कैपिटल के निजी इक्विटी विभाग से मुंबई मुख्यालय में निदेशक के रूप में शामिल किया गया है। वहीं केपीएमजी के सत्यरूप पाणिग्रही को मुख्यालय में एक एसोसिएट भागीदार के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा गया है कि अंकुर गुप्ता दिल्ली कार्यालय की एसोसिएट भागीदार के रूप में अगुवाई करेंगे। वहीं टेक महिंद्रा से भास्कर बोरकर को रणनीतिक सलाहकार के रूप टीम में जोड़ा गया है।

सिंघी में आने से पहले पाणिग्रही केपीएमजी इंडिया में सहायक निदेशक (विलय एवं अधिग्रहण/कॉरपोरेट वित्त/दबाव वाला कर्ज) थे।

वित्त विशेषज्ञ बोरकर ने महिंद्रा समूह के साथ अपना करियर शुरू किया था जहां उन्होंने भारत और यूरोप में कॉरपोरेट खातों, एमआईएस निर्यात, नई परियोजनाओं आदि से संबंधित कामकाज संभाला था। सिंघी में आने से पहले वह टेक महिंद्रा में वित्त प्रबंधक और कंपनी सचिव थे।

सिंघी एडवाइजर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक महेश सिंघी ने आशा व्यक्त की कि ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ ये प्रतिभाएं सलाहकार की ग्राहक सेवाओं की दक्षता को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।

भाषा रिया रिया अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments