scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में सेल विनिर्माण के लिए सिंपल एनर्जी, सी4वी ने करार किया

भारत में सेल विनिर्माण के लिए सिंपल एनर्जी, सी4वी ने करार किया

Text Size:

मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारत में सेल विनिर्माण के लिए अमेरिका की बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनी सी4वी (चार्ज सीसीसीवी) के साथ करार किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लिथियम-आयन बैटरी सेल किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की केंद्रीय इकाई होती है।

बेंगलुरु स्थित ऊर्जा स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने पिछले साल अगस्त में पहला ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया था। हालांकि, अभी तक इसकी आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।

सिंपल एनर्जी ने कहा कि भारत में लिथियम-आयन सेल विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए उसने सी4वी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक श्रेष्ठ मिश्रा ने कहा, ‘‘सी4वी के साथ साझेदारी करके, हम सेल आपूर्ति को मजबूत करेंगे। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। यह रणनीति आयात पर हमारी निर्भरता करेगी।’’

सी4वी के उपाध्यक्ष (रणनीतिक साझेदारी) कुलदीप गुप्ता ने कहा, ‘‘सी4वी इस रणनीतिक सहयोग के लिए उत्सुक है जिससे भारत में ईवी उद्योग के विकास को समर्थन मिलेगा।’’

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments