scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवायदा बाजार में चांदी की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर

वायदा बाजार में चांदी की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत रिकॉर्ड 1,78,649 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि सोने का भाव 1,046 रुपये चढ़ा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करने को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश का रुख किया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 1,046 रुपये या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 12,199 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 3,668 रुपये या 2.09 प्रतिशत चढ़कर 1,78,649 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसमें 15,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी की कीमत पिछले सात सत्रों में 21,245 रुपये या 13.5 प्रतिशत चढ़ी है। 20 नवंबर को यह 1,57,404 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतों में तेजी रही। कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने छह सप्ताह के उच्च स्तर 4,253.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 2.4 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 57.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

भाषा निहारिका निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments