नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल हरियाणा के गुरुग्राम में सस्ते घरों के विकास में 310 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने बुधवार को नई परियोजना सिग्नेचर ग्लोबल इम्पीरियल की घोषणा की। यह करीब नौ एकड़ भूखंड पर तैयार होगी और इसमें कुल 1,141 फ्लैट बनेंगे। इस परियोजना के तहत बनने वाले फ्लैटों को 17.56 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये में बेचा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार व्यापक स्तर पर सस्ते मकानों को बढ़ावा दे रही है। इस श्रेणी के मकानों पर केवल एक प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगता है।
सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘मौजूदा महामारी की स्थिति के बावजूद हमारी सभी किफायती आवास परियोजना की सफलता विश्वसनीय ब्रांडों से गुणवत्तापूर्ण घरों की मजबूत मांग को बताती है। यह बताता है कि कंपनी का परियोजना को पूरा करने का पिछला रिकॉर्ड अच्छा है।’’
इस परियोजना की कुल लागत 310 करोड़ रुपये है। इसे हरित इमारत नियमों के तहत विकसित किया जाएगा। परियोजना अगले चार साल में पूरी होगी।
कंपनी के अनुसार, उसने पिछले 7-8 साल में मुख्य रूप से गुरुग्राम, सोहना और करनाल (हरियाणा) में 30 आवासीय परियोजनाएं शुरू की है। इनमें से सात परियोजनाओं के तहत घरों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.