scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसिडबी ने दस करोड़ रुपये में ओएनडीसी की 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

सिडबी ने दस करोड़ रुपये में ओएनडीसी की 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने दस करोड़ रुपये में सार्वजानिक क्षेत्र के डिजिटल बुनियादी ढांचा मंच ओएनडीसी में 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

सिडबी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दस करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में हमने 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।’’

सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस रमण ने कहा कि ओएनडीसी में इस निवेश से हमें डिजिटल मंच की आसान पहुंच को लेकर डिजिटल बुनियादी ढांचे को विकसित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह डिजिटल मंच खासकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए बाजार में पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा।

गौरतलब है कि ओएनडीसी का गठन दिसंबर 2021 में किया गया था। इसका उद्देश्य भारतीय डिजिटल वाणिज्य परिवेश तैयार करना और अपनी तरह का पहला खुला सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करना था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments