scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतशून्य एग्रीटेक ने आईसीएआर-आईआईएमआर, लुधियाना के साथ एमओयू किया

शून्य एग्रीटेक ने आईसीएआर-आईआईएमआर, लुधियाना के साथ एमओयू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) पशु पोषण से जुड़ी कंपनी शून्य एग्रीटेक ने मक्का के हरे चारे पर शोध करने के लिए भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर- आईआईएमआर), लुधियाना के साथ मक्का के हरे चारे पर संयुक्त अनुसंधान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौता ज्ञापन का मकसद पशुधन के पोषण स्तर में सुधार करना और डेयरी क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाना है।

एमओयू के तहत आईसीएआर- आईआईएमआर, दिल्ली परिसर में मक्का की विभिन्न संकर किस्मों पर प्रयोग करने के लिए एक इकाई स्थापित की जाएगी।

शून्य एग्रीटेक ने कहा कि वह अपने उत्पादन केंद्रों में उच्च-पोषण वाला चारा उगाती है और फिर उसे सीधे किसानों तक पहुंचाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments