मुंबई, 13 मार्च (भाषा) आवास ऋण देने वाली कंपनी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 तक अपनी ऋण (लोन बुक) को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 45 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है और उसने करीब 5,300 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। कंपनी इसी के बूते 2023-24 में इस क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की कंपनी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस ने दिसंबर, 2011 में परिचालन शुरू किया था और बीते तीन साल से वह अपने कर्ज को दोगुना कर रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि सुब्रमण्यम ने बताया कि फरवरी तक कंपनी का कर्ज 5,000 करोड़ रुपये से कुछ अधिक था जिसके चालू वित्त वर्ष के अंत तक करीब 5,300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.