scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतविलय के बाद परिचालन में आई श्रीराम फाइनेंस

विलय के बाद परिचालन में आई श्रीराम फाइनेंस

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) श्रीराम फाइनेंस लि. सोमवार से परिचालन में आ गयी। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के विलय बाद यह कंपनी अस्तित्व में आई है।

श्रीराम फाइनेंस ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी 40,900 करोड़ रुपये के मजबूत नेटवर्थ और 1,71,000 करोड़ रुपये के प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) के साथ विविध ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाली कंपनी होगी।

कंपनी पूरे देश में 67 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा देती है।

बयान के अनुसार उमेश रेवांकर श्रीराम फाइनेंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन होंगे।

रेवांकर ने बयान में कहा, ‘‘विलय के माध्यम से मजबूत हुए बही-खाते के साथ, हम बाजार की जरूरतों को पहले से बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं। हम एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में अधिक उत्पाद ला सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षता और ग्राहक सेवा स्तरों में सुधार के लिए हमने प्रौद्योगिकी में भारी निवेश किया है। हम सतत रूप से दहाई अंक में वृद्धि हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं।’’

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई एस चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘विलय का यह समय काफी अच्छा है। भारत की वृद्धि के साथ, हम एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्वम) के बीच कर्ज की मजबूत मांग देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘3,600 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी के साथ हम सभी व्यावसायिक खंडों- वाणिज्यिक वाहनों का वित्तपोषण, एमएसएमई, व्यक्तिगत ऋण, स्वर्ण ऋण, या वाहन ऋण- के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये तैयार हैं।’’

श्रीराम फाइनेंस ने कंपनी के चेयरमैन पद पर जुगल किशोर महापात्रा और माया सिन्हा को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments